बिजली करेंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति झुलसा, स्थिति नाजुक

Share on Social Media

Videoshot_20240915_203205.jpg

सहरसा । सहरसा से खबर आ रही है जहाँ आज रविवार को सुबह में दातुन तोड़ने के दौरान एक 45 वर्षीय व्यक्ति बिजली करेंट की चपेट में आने से झुलस गया।आनन फानन में परिजन जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जा रही है।घटना सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कटघरा वार्ड नं 5 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस जांच में जुटी हैं।जानकारी के अनुसार जख्मी की पहचान मोहम्मद उवेस अली के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष है और सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कटघरा वार्ड नं 5 का रहने वाला बताया जा रहा है।

Neeraj sen

error: Content is protected !!