शहीद संजय सिंह के जन्मोत्सव और महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Share on Social Media

IMG-20240915-WA0008.jpg

कैमूर। कैमूर जिले में शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संजय सिंह के जयंती के अवसर पर धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सासाराम के वर्तमान सांसद मनोज कुमार एवं भभुआ एस डी एम और महाविद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया गया। इस मौके पर पहुँचे सांसद मनोज कुमार ने शहीद संजय सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को उनके बिचारो पर चलते हुए आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के विकास में जो भी सहयोग होगा उसे करने के लिए मैं तैयार हूँ।वही एसडीएम भभुआ ने कहा कि महान विभूति शहीद संजय सिंह ने समाज के लिए जो योगदान किया है उससे सभी लोगों को प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

Neeraj sen

error: Content is protected !!