ओबरा से रॉकी दुबे
NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड के मस्तलिचक गांव में नली का निर्माण नहीं होने के कारण घरों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। ग्रामीण नेपाली कुमार, दीपक कुमार, अभिजीत कुमार, गोविंद कुमार, दिनेश कुमार, बाबूलाल सिंह, रामाशीष राम, निखिल, सुनील, तेजू सहित अन्य ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि नली का निर्माण ना होने से गांव के अधिकांश घरों के पानी का जमाव मुख्य सड़क पर ही रहता है। जिसके कारण मच्छड़ का भी प्रकोप बढ़ गया है। कहा कि खासकर बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया है इसके बावजूद नाली निर्माण को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधी या अधिकारी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है उसके बावजूद आजतक मस्तलिचक गांव में एक भी विद्यालय का निर्माण नहीं हुआ है। कहा कि विद्यालय निर्माण नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बगल के गांवों में जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Gautam Kumar