फायरिंग मामले मे हथियार के साथ आधा दर्जन लोग गिरफ्तार 

Share on Social Media

1000221207.jpg

रोहतास के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गोला सब्जी मार्केट में वर्चस्व को लेकर पिछले दिन किया गया फायरिंग मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को एक हथियार व खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि दो पक्षों के आपसी रंजिश व वर्चस्व को लेकर फायरिंग किया गया था।पुलिस ने चार घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया।बताया गया कि नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के मौजूदगी में छापामारी अभियान चलाया गया जहां सासाराम नगर थाना पुलिस को उक्त सफलता हाथ लगी है।एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि शेरगंज निवासी अकबर राईन के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चार घंटे के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय,साासराम नगर पु०अ०नि० रवि रंजन गुप्ता, पु०अ०नि० रामवृक्ष कुमार, तथा पु०अ०नि० उमेश यादव के द्वारा कारवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त सभी अपराध कर्मियो को गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल से एक देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में नसिमुद्दिन उर्फ राजा गद्दी, कलिम उर्फ जंगली गद्दी, नौसाद गद्दी, दिलशाद गद्दी,अमजद गद्दी, साहिल गद्दी शामिल हैं।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!