रोहतास क्षत्रिय समाज को राष्ट्र स्तर पर एक जुट हो कर कुंवर राणा समाज कल्याण को विस्तारित किया जाएगा। उक्त बातें कुंवर राणा समाज कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामाधार सिंह ने न्यू डिलिया स्थित एक निजी पैलेस में आयोजित महासभा की बैठक में उन्होंने ने कहा कि जिस उद्देश्य से राणा कुंवर समाज संस्थान की शुरुआत सोन नदी तट डेहरी से किया गया है,कम समय में कई राज्यों में संगठन का विस्तार होना बड़ी बात है। डेहरी की धरती क्षत्रिय को जागरूक कर इतिहास रच रही है। यूथ आईकोन राणा दिपू सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है,कि देश की आजादी से लेकर समाज की रक्षा तक में क्षत्रियो ने अपनी आहुति दी है, किन्तु गलत मानसिकता वाले लोग क्षत्रिय समाज को गलत सम्बोधन करते हैं। क्षत्रिय समाज की सम्मान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमल सिंह व राष्ट्रीय संयोजक राजन राज की अगवाई में आयोजित महा बैठक में लोजपा आर प्रदेश महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि जिस तरह संघर्ष के बदौलत राजपूत समाज के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लिया गया है, उसी प्रकार समाज के सम्मान की बात आई तो केन्द्र व राज्य सरकार को क्षत्रिय की शक्ति का अहसास दिलाया जाएगा। संयोजक राजन राज ने संगठन के कर्तव्य व उद्देश्य के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। महाबैठक में संगठन के मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह,मंजीत सिंह,रोहित सिंह उपस्थित रहे।
Gautam Kumar