ओबरा से रॉकी दुबे
NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा थाना क्षेत्र के लोकन बिगहा अतरौली स्थित मुख्य पथ एनएच-139 पर खड़ी ओमनी कार में अचानक आग लग गई। आग को देखते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया तबतक कार पूरी तरह से आग के आगोश में आ गया। घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची उस समय तक आग बुझ चुका था। जानकारी के अनुसार यह वाहन झारखंड के भूली धनबाद निवासी भगवान साव का है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 10 BB 4211 है। ग्रामीणों की माने तो यह ओमनी कार बाहर से आया था और लगाकर बगल के घर में चले गए जबतक वाहन से धुएं के साथ साथ आग की लपटे निकली और वाहन को आग ने अपने चपेट में ले लिया और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की माने तो यह गाड़ी शंभू प्रसाद गुप्ता भाड़े पर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
Gautam Kumar