ओबरा से रॉकी दुबे
NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जंग के दौरान वीरगति को प्राप्त जवानों के सम्मान में पूजा अर्चना कर शांति हवन किया गया। मंदिर प्रांगण में आयोजित शांति हवन में ट्रस्ट के सदस्यों ने हाथ में तिरंगा लिए हिस्सा लिया। पूजा अर्चना के दौरान भारतीय सेना की जीत और देशवासियों की रक्षा की कामना की गई। सदस्यों ने कहा कि पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देना बहुत जरूरी था। इस समय भारत-पाकिस्तान का जो युद्ध चल रहा है, उसमें हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए धन्यवाद अर्पित किया गया है। कहा की आज हम सभी सुरक्षित हैं क्योंकि, हिंद की सेना बॉर्डर पर तैनात है। जल सेना, थल सेना और वायु सेना तीनों सेनाएं युद्ध कर रही हैं ऐसे में हम मंदिर परिसर में हवन कर रहे हैं ताकि, हमारे वीर जवानों पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हमारे देश की बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा था, भारत सरकार और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर माताएं एवं बहनों के सिंदूर का बदला लिया। हमारे वीर जवान जांबाजी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में पूरा देश उनके साथ खड़ा है, उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि अब युद्ध के दौरान किसी भी बहन-बेटी का सुहाग न उजड़े। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, चंदन सिंह, गुड्डू सिंह, नौलेश मिश्रा, आनंद विश्वकर्मा, सहजानंद डिक्कू सहित अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Gautam Kumar