Bihar news बिहार प्रशासनिक सेवा के 49 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को वापस ले लिया गया है। इन सभी अधिकारियों की ड्यूटी बिहार विधानसभा में लगाई गई थी। दरअसल, बिहार विधानसभा की तरफ से पटना में देश भर के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों का 85 वाँ सम्मेलन आयोजित की गई है। 20 से लेकर 23 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित है।
राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल संचालन व लाइजन ऑफिसर तैनात करने को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया था। हालांकि जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति से हटाया गया है उनमें अधिकांश ट्रेनी अधिकारी हैं । अब इनकी जगह पर इनसे वरिष्ठ 49 अधिकारियों को लाइजन ऑफिसर के तौर पर प्रतिनियुक्ति किया गया है।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर लिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि वह समय सीमा के अंदर बिहार विधानसभा में अपना योगदान देकर कार्य करें। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव 16 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे उस मीटिंग में शामिल होना है।
Anu gupta