मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को कहरा प्रखंड के महंत मिट्ठू दास राजकीय उच्च विद्यालय स्थित हेलीपेड पर उतरे।उसके बाद सड़क मार्ग से मां विषहरा मंदिर आए जहाँ उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना किये।पूजा अर्चना करने के बाद मां विषहरा मंदिर का उद्घाटन किए।इस कार्यक्रम में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव,महिषी विधानसभा के जदयू विधायक गूँजेस्वर साह,मंत्री रत्नेश सादा ,मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल,पूर्व विधायक अरुण यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।उसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर का भ्रमण कर सड़क मार्ग से अमरपुर के लिए रवाना हो गए।जहां उन्होंने विभिन्न विभागों की योजना का उद्घाटन किये उसके बाद फिर पटना के लिए रवाना हो गए।जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में मीडिया को कवरेज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।मीडिया को मंदिर परिसर के अंदर जाने नहीं दिया गया।जगह जगह बेरिकेटिंग किया गया था।सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा का चका चौबंद व्यवस्था की गई थी।जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई थी। मंदिर परिसर के बाहर की बात करें बाहर में टेंट लगाया गया था जहाँ कार्यकर्ता और आम आवाम की बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी। साथ ही साथ आम अवाम के लिए भजन का भी कार्यक्रम किया गया था।जिसमें प्रसिद्ध गायक आगेंद्र कुमार आगा के द्वारा एक से एक भजन की भी प्रस्तुति दी गयी।जिसका आम अवाम ने भरपूर मनोरंजन किया।
Gautam Kumar