पीएम विश्वकर्मा योजना का एक साल पूरे होने पर सहरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी प्रथम वर्षगाँठ मनाया गया।वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में बिहार के भूमिसुधार सह सहरसा के प्रभारी मंत्री दिलीप जयसवाल,भाजपा विधायक आलोकरंजन ने शिरकत किया।इस दौरान भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।पीएम विश्वकर्मा योजना का एक साल पूरे होने पर देश भर में आज वर्षगांठ मनाया जा रहा है और पीएम योजना को लेकर पूरे भारत मे टु वे कम्युनिकेशन के लिए 50 सेंटर चुना गया है। जिसमें बिहारा का तीन जिलों में सहरसा भी शामिल है।राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना का रिमोड दबाकर शुभारंभ किया वहीं पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों सहित अन्य लोगों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किए।
Gautam Kumar