महपुरा में बाल विवाह रोकथाम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं की अहम बैठक आयोजित

Share on Social Media

1000627741.jpg

संवाददाता- विकास कुमार

सहरसा। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से आज महपुरा के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 243 पर सेक्टर 5 एवं 6 की आंगनवाड़ी सेविकाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका मधु कुमारी और अंजना कुमारी ने की। इस विशेष बैठक में कोसी लोक मंच के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने उपस्थित सेविकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध कानून की जानकारी दी और बताया कि कम उम्र में विवाह से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। बैठक के दौरान कार्यकर्ता सुनील कुमार ने बाल विवाह को रोकने के प्रभावी उपायों पर विस्तार से चर्चा की, जबकि मनीष कुमार ने सभी सेविकाओं से यह आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों से शपथ पत्र भरवाएं। इस प्रस्ताव को सभी सेविकाओं ने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम के अंत में महिला पर्यवेक्षिका मधु कुमारी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की संकल्प शपथ दिलाई। इस बैठक को क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है, जिससे ग्रामीण समुदाय में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखी जा सकेगी।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!