सहरसा । एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां कल शाम गुरुवार को छठ घाट से लौटकर सब्जी लेने जा रहे हैं 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन के द्वारा जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 44 की बताई जा रही है। बताते चले कि जख्मी व्यक्ति की पहचान गोपाल मिस्त्री के पुत्र श्याम मिस्त्री के रूप में हुई है जो सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 44 का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर जख्मी की सासू मां काली देवी की माने तो छठ घाट पर से लौटने के बाद साइकिल से सब्जी लाने बाजार जा रहा था। जहां रास्ते में अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर दिया। जिससे गंभीर रूप से वह जख्मी हो गया। उसके बाद हमलोग गाड़ीवाले को पकड़े लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। वहीं जख्मी की मां की माने तो छठ घाट पर से हमलोग घर आए। उसके बाद मेरा बेटा सब्जी लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था कि उसी दौरान एक गाड़ी वाला मेरे बेटे को ठोकर मार दिया। जिससे मेरा बेटा जख्मी हो गया। अभी सदर अस्पताल सहरसा में इलाज हो रहा है। वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर जमालुउद्दीन की माने तो ब्रेन फेक्चर हुआ है। यह न्यूरो सर्जन का मामला है। और यहां इसका इलाज संभव नहीं है। यहां कोई मशीन नहीं है। जिससे जांच किया जा सके। इसलिए बेहतर इलाज के लिए DMCH दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
विकास कुमार