औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटना रोड स्थित YP मोबाइल गैलरी शॉप का हुआ उद्घाटन

Share on Social Media

1000226234.jpg

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटना रोड स्थित YP मोबाइल गैलरी शॉप का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, सामाजिक संस्था HOPC के संरक्षक, लोजपा (रामविलास) प्रदेश उपाध्यक्ष ,जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा के द्वारा फीता काटकर किया गया।मोबाइल शॉप के संचालक अमन पटेल के द्वारा आए हुए अतिथि का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर के सम्मानित किया।श्री चंद्रा ने प्रतिष्ठान के संचालक अमन पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की जरूरत का साधन बन गया है इस टेक्नोलॉजी का रोजाना विस्तार हो रहा है इसकी जरूरत अभी के समय में हर व्यक्ति को है। इसके बिना लोगों के कई काम बाधित हो जाते हैं मोबाइल टेक्नोलॉजी के जरिए एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से आसानी से जुड़ जाता है।उन्होंने कहा कि इस मोबाइल शॉप के खुलने से लोगो को ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।इस प्रकार के दुकान खुलने से ग्राहकों को लाभ होगा। वहीं दुकान के संचालक अमल पटेल ने कहा की इस दुकान में सभी कंपनी के मोबाइल सेट उचित मूल्य पर फाइनेंस के द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। हमारे यहां नई तकनीकी मशीनों के द्वारा पुराने मोबाइल का भी रिपेयरिंग किया जाएगा व हाॅलसेल में भी समान उपलब्ध रहेगा।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!