रोहतास जिले के पुलिस ने हथियार कारतूस के साथ गोपीबिगहा डिहरी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शख्स मिथलेश कुमार पिछले दिन गोपी बिगहा में लाईसेंसी हथियार से भूमि विवाद में गोली फायरिंग कर दब दबा बना रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने के साथ ही ओम प्रकाश नाम की युवक ने थाना में शिकायत की थी। जिस पर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने शख्स को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया था।एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि डिहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपी बिगहा में हथियार लहरा कर फायरिंग करने के मामले में मिथलेश कुमार को हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्त शख्स के पास से एक दो नाली बंदूक,एक पिस्टल,दो मैंगजीन,
तेरह जिन्दा कारतूस के अलावा खोखा आदि बरामद किया गया है।पुलिस ने बताया उक्त शख्स सेना में कार्यरत हैं कि नहीं यह फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन जानकारी ली जाएगी।
Gautam Kumar