कृषि पदाधिकारी ने कर्मियों के सथ बैठक कर बीज वितरण का दिया निर्देश

Share on Social Media

1000634471.jpg

ओबरा से रॉकी दुबे

NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ एक बैठक किया गया। बैठक के दौरान कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों से पंचायत वार जानकारी लिया एवं स्पष्ट तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि खरीफ फसल योजना के तहत जो भी सरकार के द्वारा बीज उपलब्ध कराए गए हैं हर हाल में किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा की कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त मात्रा में धान का बीज उपलब्ध कराया गया है इसके अलावे मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना सामूहिक बीज फसल अरहर प्रत्यक्षण एवं मक्का बीज वितरण अनुदानित दर पर किया जाना है। कर्मियों को कहा कि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें सरकार के द्वारा किसानों को उपयोगी बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसानों को बीज के लिए परेशानी नहीं होने दिया जायेगा। निश्चित रूप से समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बारी-बारी से उपस्थित कर्मियों से पंचायत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया और कहा कि जिन किसान सलाहकार के द्वारा कार्य में स्थिरता बरती जा रही है उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बल्कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहे। इस मौके पर प्रशिक्षित कृषि पदाधिकारी मृदुल कृष्ण, जन सेवक कुमेर प्रसाद, बीटीएम जयंत कुमार, कृषि समन्वयक रविंद्र कुमार सिंह, अमरेश कुमार, फूलन मिश्रा, नागेंद्र कुमार, कमल कुमार, किसान सलाहकार नंदू कुमार यादव, दिनेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह, जगजीवन राम, कृष्ण मुरारी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रदोष कुमार, विद्यावती कुमारी, तनु कुमारी, ज्योति देवी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!