एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधा रोपण

Share on Social Media

1000235985.jpg

बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट 

बाढ़ नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत अभयान के तहत सोमवार को डाकबंग्ला स्थित अनुग्रह नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एवम चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर संजय कुमार उर्फ गाय माता ने बताया की सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ते हुए पौधरोपण हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया की पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और जब हम इसे अपने परिजनों की स्मृति से जोड़ देते है। तो यह और भी विशिष्ट हो जाता है। हम अगर अपनी आने वाली पीढ़ी की खुशहाल देखना चाहते है तो एक पेड़ अवश्य लगाएं साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह पूरे भारत में प्रदूषण फैल रहा है उससे बचने का एक ही उपाय है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम प्रत्येक साल एक पेड़ अवश्य लगे जिससे प्रदूषण पर रॉक लगाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, जिला पार्षद विजय शंकर, विपिन कुमार के साथ दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!