बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट
बाढ़ नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत अभयान के तहत सोमवार को डाकबंग्ला स्थित अनुग्रह नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एवम चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर संजय कुमार उर्फ गाय माता ने बताया की सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ते हुए पौधरोपण हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया की पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और जब हम इसे अपने परिजनों की स्मृति से जोड़ देते है। तो यह और भी विशिष्ट हो जाता है। हम अगर अपनी आने वाली पीढ़ी की खुशहाल देखना चाहते है तो एक पेड़ अवश्य लगाएं साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह पूरे भारत में प्रदूषण फैल रहा है उससे बचने का एक ही उपाय है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम प्रत्येक साल एक पेड़ अवश्य लगे जिससे प्रदूषण पर रॉक लगाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, जिला पार्षद विजय शंकर, विपिन कुमार के साथ दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Gautam Kumar