बिजली विभाग का मनमानी और जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर आज धरना-प्रदर्शन 

Share on Social Media

Videoshot_20241001_150618.jpg

औरंगाबाद। औरंगाबाद में सदर ब्लॉक पर आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा और उनके समर्थको द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।जिसमें उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर आप जबरदस्ती किसी भी उपभोक्ता को नहीं लगा सकते है।जबतक कि उपभोक्ता का मर्जी न हो और उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की मनमानी नहीं चलेगी और उन्होंने यह भी कहा की यह न्यायालय का भी आदेश है। सैकड़ो स्मार्ट मीटर उपयोग कर रहे।हसपुरा क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर जो प्राथमिकी दर्ज किया गया है वह विभाग द्वारा अविलम्ब वापस ले नहीं तो आगे और बड़ा धरना-प्रदर्शन हो सकता है।सासंद महोदय ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व बीस सूत्री के तहत बैठक मे औरंगाबाद एसपी और प्रभारी मंत्री भी शामिल थे।उनलोगों के द्वारा भी यह बात कहा गया था कि जांच-पड़ताल के उपरांत मामला कि निष्पादन कि जाएगी।

Neeraj sen

error: Content is protected !!