औरंगाबाद। जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में पूर्व लोक अभियोजक, पूर्व स्पेशल पीपी, अधिवक्ताकल्याण कोषांग के पूर्व सचिव वरीय अधिवक्ता नारेन्द्र प्रसाद सिंह की सातवीं पुन्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव जगनरायण सिंह ने किया और संचालन चंद्रेश्वर पासवान ने किया, सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। सन 2017 में उनकी निधन हो गया था, दर्जनों अधिवक्ता उनको अपना आदर्श मानते हैं, उनकी ईमानदारी और विधि व्यवसाय में समर्पण भाव अनुकरणीय था,इस अवसर पर उपस्थित थे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सहायक सचिव मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, मधेश्वर पासवान, सत्येन्द्र तिवारी, संजय कुमार,मदन प्रसाद, धर्मराज राम, रामवृक्ष भगत,अभय कुमार सिंह, सुरेश कुमार,रंण्धिर सिंह, सच्चिदानंद कुमार,रामपरीखा सिंह, राकेश कुमार उर्फ मुन्ना, अवधेश कुमार,अनील कुमार सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।