दामोदा कोलियरी प्रबंधन ने सीआईएसएफ के सहयोग से अवैध कोयला माइंस को बंद कराया

Share on Social Media

1000241950.jpg

बोकारो से चुरामन ठाकुर की रिपोर्ट

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बरोरा प्रक्षेत्र एरिया वन की दामोदा कोलियरी पुराना एरिया वर्कशॉप के पीछे चल रही अवैध माइंस मुहाने को दामोदा कोलियरी प्रबंधन ने सीआईएसएफ के सहयोग पेलोडर के माध्यम बंद कराया।दामोदा कोलियरी स्थित पुराना एरिया वर्कशॉप के पीछे अज्ञात कोयला चोरों के द्वारा कुछ दिनों से अवैध माइंस खोल कर सुरंग बना दिया गया था। कोयला चोर रात्रि में यहाँ से निरंतर कोयला चोरी कर रहे थें।दामोदा कोलियरी प्रबंधन को इसकी सुचना मिलतें ही हरकत में आयी.परियोजना पदाधिकारी पी एस के सिन्हा के निर्देश पर अभियान चलाकर चोरों द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध माइंस को बंद कराया गया।अवैध माइंस बंद कराए जाने का नेतृत्व दामोदा कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह,क्षेत्रीय सिक्युरिटी पदाधिकारी उत्सव कुमार, सीआईएसएफ निरीक्षक विनोद शर्मा,माइनिंग वर्कमेन इंस्पेक्टर सूर्यबली साव,अनिल बाऊरी कर रहे थे.परियोजना पदाधिकारी पीएस के सिन्हा ने बताया कि कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है इसे चोरी से होने से बचाना हमारा कर्तव्य हैं।जैसे ही मुझे सूचना मिली मैंने सीआईएसफ कंट्रोल रूम एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर किया।सभी की तत्परता से कोयला चोरों द्वारा किया गया अवैध सुरंग को बंद किया गया।उन्होंने कहा अवैध माइंस की खबर मुझे जैसे मिलेगी पुनः बंद करायी जाएगी।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!