संवाददाता विकास कुमार
सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते कल सिमरीबख्तियारपुर थाना की पुलिस दो अभियुक्त को स्मेक हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 51.31ग्राम हीरोइन बरामद किया।आज सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया की सिमरीबख्तियारपुर थाना की गस्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की दो युवक मादक पदार्थो के साथ सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मकदूमचक के पास स्मेक (हीरोइन)लेकर खडा है और खरीद बिक्री की बात कर रहा है।सूचना मिलते ही गस्ती पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंची तो दोनो युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा।जिसको सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।जब दोनो युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 51.31 ग्राम स्मेक(हीरोइन) बरामद किया गया।जिसको लेकर दोनो युवक के विरुद्ध सिमरीबख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं उन्होंने ये भी बताया की गिरफ्तार अपराधकर्मी में एक का नाम मोहम्मद शाहिद आलम पिता स्वर्गीय कुर्बान अली जो कालियाचक मालदा बंगाल का रहने वाला है।वही दूसरा अपराधी का नाम सुरजीत कुमार उर्फ सुमित पिता कमलकिशोर यादव जो भौड़ा सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Gautam Kumar