इंदौर शहर के दामोदर नगर सांई समिति एवं शरहवासियों द्वारा निकाली सांई पालकी यात्रा

Share on Social Media

IMG-20250202-WA0051.jpg

NGTV NEWS । इंदौर।  इंदौर शहर के दामोदर नगर सांई समिति एवं रहवासियों द्वारा निकाली सांई पालकी यात्रा व किया नगर भ्रमण खबर इंदौर मध्य प्रदेश से। इंदौर शहर के दामोदर नगर में दामोदर नगर सांई ई सेवा समिति एवं नगर के निवासी संघ द्वारा आज सांई पाल की यात्रा निकाली एवं नगर भ्रमण किया। श्री सांईं सेवा समिति के संयोजक कान्हा जी देपाले ने बताया है कि दामोदर नगर में लगातार 25 वर्ष से साइन बाबा पालकी यात्रा वन नगर भ्रमण का कार्यक्रम किया जाता है इस पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिला बच्चे युवा बालक बालिकाएं बुजुर्ग अतिथिगण पार्षद गंण मुख्य रूप से श्रद्धालु उपस्थित थे। यात्रा सांई मंदिर सब्जी मंडी चौराहे से प्रारंभ होकर रामानंद नगर राज नगर नंदन नगर आदि नगर में भ्रमण करते हुए दामोदर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर इस यात्रा का समापन किया जाता है। इस निकलने वाली यात्रा का रेहवासियो द्वारा जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया जाता है। व सांई यात्रा का समापन होने के बाद सांई आरती के पश्चात प्रसाद वितरण वह भंडारा वितरण किया जाता है यात्रा के संस्थापक स्वर्गीय श्री छन्नू लाल जी पटेल आयोजनकर्ता श्री सांई सेवा समिति एवं कान्हा मित्र मंडल।

Anu gupta

error: Content is protected !!