वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी नीतीश कुमार पर कसा तंज

Share on Social Media

1000245385.jpg

संवाददाता विकास कुमार 

बिहार में जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में और पोस्टर में जिस तरह से जदयू के नेता भारत सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग किया है जिसको लेकर बिहार में विपक्षी नेताओं का बयान बाजी शुरू हो गयी है।आज बिहार के सहरसा में रविवार को वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहरसा कल भवन पहुंचे।जहाँ उन्होंने सरकार बनाओ अधिकार पाओ कार्यक्रम में शिरकत किये।उसी दौरान मीडिया ने सवाल किया की जदयू नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।उसपर उन्होंने कहा की सभी पार्टी के नेताओं और पार्टी की इच्छा होती है जो बड़ा से बड़ा चीज हमारे नेता को मिले।लेकिन ऐसे नेता को अपने गिरेवान में भी झांकने की आवश्यकता है कि आपके नेता क्या अच्छा किया है।कुर्सी से प्यार किया है या जनता से वो समीक्षा करने की आवश्यकता है।अगर जनता से प्यार किया है तो निश्चित रूप से भारत रत्न मिलना चाहिए अगर कुर्सी से प्यार किया है तो नहीं मिलना चाहिए।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!