दो अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर बख्तियारपुर नगर परिषद सभागार में हुआ कार्यक्रम

Share on Social Media

1000240602.jpg

संवाददाता विकास कुमार 

खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभागार में दो अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर के नवाब चौधरी फारुख सलाउद्दीन,नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपसभापति इंदु भगत,और कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बारी बारी से श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीते 17 सितंबर से 01अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सफाई और झाड़ू लगाने का विशेष अभियान कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने वाले संस्थान एवं सफाई कर्मियों को नगर परिषद प्रशासन की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।वही कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य एवं उनके उपलब्धियों के बारे में लोगों को अवगत कराया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!