संवाददाता विकास कुमार
कोशी के जलस्तर मे कमी आने के बाद बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों के अलावे पार्टी द्वारा दिये जा रहे सुखा राशन वितरण करने बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के हाटी, केदली, असैय, बराही, रामपुर, छतवन एवं बरियाही गांवों का नावों से भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किये।तकरीबन 500 से ऊपर जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन किट का किया वितरण।वही बाढ़ राशन बांटने गए मंत्री जी का नाव नदी के बीच धार में फंस गया।घंटों मशक्कत करने के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुँचने के बाद किसी तरह नाव को बीच मझधार से मुक्त कराया गया।जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचकर मंत्री जी ने बाढ़ राशन का वितरण किया।
Gautam Kumar