पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू तटबंध के अंदर नाव से भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन किट का किया वितरण

Share on Social Media

1000247578.jpg

संवाददाता विकास कुमार 

कोशी के जलस्तर मे कमी आने के बाद बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों के अलावे पार्टी द्वारा दिये जा रहे सुखा राशन वितरण करने बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के हाटी, केदली, असैय, बराही, रामपुर, छतवन एवं बरियाही गांवों का नावों से भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किये।तकरीबन 500 से ऊपर जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन किट का किया वितरण।वही बाढ़ राशन बांटने गए मंत्री जी का नाव नदी के बीच धार में फंस गया।घंटों मशक्कत करने के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुँचने के बाद किसी तरह नाव को बीच मझधार से मुक्त कराया गया।जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचकर मंत्री जी ने बाढ़ राशन का वितरण किया।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!