रिपोर्ट मंजीत कुमार
रोहतास में एक हफ्ता पूर्व सासाराम में होमगार्ड पर गोली चलाने के मामले में रोहतास पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी अगरेर थाना क्षेत्र के निमिया गांव का बताया जाता है जो की नाबालिग है। वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि घटना में किसी प्रकार के दुश्मनी या कोई मनसा जाहिर नहीं हुई है। बता दे की एक अक्टूबर को सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समरडीहा गांव के समीप मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे होमगार्ड के जवान को गोली मार दी गई थी।जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। घटना घटना के बाद रोहतास एसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्त स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी जो सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटनवा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र पवन यादव बताया जाता है।उसकी तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बालक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और ना ही घटना के पीछे किसी प्रकार का उद्देश्य या मनसा सामने आई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बालक नाबालिग है।और नया-नया अपराध करना ही उद्देश्य था। वहीं घटना में प्रयुक्त किए गए ब्लू रंग का अपाची मोटर साइकिल को भी बरामद किया गया है।
Gautam Kumar