संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के पटेल मैदान में 89 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती के पावन अवसर पर द्वादश ज्योतिलिंगम दर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। यह उक्त बातें प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहरसा की केंद्र संचालिका बीके स्नेहा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। ऐसे में कोसी प्रमंडल के सहरसा जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में 6 दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।जंहा 12 ज्योतिर्लिंग के भव्य दर्शन एक ही छत के नीचे लोगों को कराया जाएगा, फैमिली वैल्यू ट्री, वैल्यू गेम्स, तनाव मुक्ति, रेवसान मुक्ति प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर शो के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। जो 26 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में लोग तनाव चिंता भय ईर्ष्या निराशा नफरत विरोध और क्रोध जैसे मानसिक रोग से ग्रसित है। ऐसे में इन मानसिक रोगों से मुक्ति के लिए स्टॉल लगाकर हम लोगों को बचाने के उपाय चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पवित्रता आनंद शांति दिव्यता प्रेम और सुख जैसे विषयों पर भी परिचर्चा होगी।
Gautam Kumar