संवाददाता विकास कुमार
पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही के विरुद्ध विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं ने जंग का ऐलान कर दिया।कहा कि अपने अधिकार के लिए अब होगा उग्र आंदोलन मांग नही माने जाने पर हमलोग सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का काम करेंगे।दरअसल आज मंगलवार को देव रिसोर्ट में अपने अधिकार की मांग को लेकर जिला मुखिया संघ के बैनर तले जिले के दसों प्रखंडों के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने बैठक कर सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी के अलावे मुखिया को मिले अधिकार का हनन एवं मनरेगा योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों के शोषण को लेकर आंदोलन का निर्णय लेते हुए सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इन मांगों को यदि नहीं माना गया तो हमलोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे फिर भी सरकार व प्रशासन के कानों पर जूं नही रेंगा तो देंगे सामुहिक इस्तीफा।
Gautam Kumar