संवाददाता अभिरंजन कुमार
बाढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र,बाढ़ पटना के प्रांगण में अनुसूचित जाति जनजाति योजना अंतर्गत पशुपालन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डाo रीता सिंह वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डाo धर्मेन्द्र कुमार प्राध्यापक, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना,डाo रीता सिंह ने पशुपालकों को अपने सम्बोधन में किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाते हुए अतिरिक्त आय का श्रोत के रूप में बढ़ावा देने का आव्हान किया। जिसमें पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ का समुचित देख-रेख करने पर बल दिया।डाo धर्मेन्द्र कुमार प्राध्यापक,ने पशुपालन शिविर के माध्यम से बाढ़ प्रखंड के विभिन्न गाँवों से आये पशुपालकों को पशुओं के समुचित स्वास्थ की देख-भाल करने का गुण सिखलाए, साथ हीं साथ पशुपालकों द्वारा लाये गये पशुओं के प्रमुख रोग खुरपका और मुंहपका, पोंकनी, गलाघोंटू, गिल्टी रोग, लंगड़ा बुखार, थनैला रोग, निमोनिया, चेचक, क्षय रोगमिल्क फीचर आदि रोगों की जाँच कर समुचित ईलाज किया गया। स्वास्थ शिविर के माध्यम से गाय, भैंस, बकरी आदि लगभग 200 पशुओं का ईलाज किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डाo मृणाल वर्मा एवं श्रीमती संगीता कुमारी उपस्थित थी।
Gautam Kumar