झारखंड / लोहरदगा | लोहरदगा जिले के कुडू में बीती रात हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल मार डाला। बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड कुडू के आसपास 4 दिनों से घूम रहा है और कई किसानों के फसलों को भी नष्ट कर दिया है।वन विभाग की टीम हाथयों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश में जुटा है |