पुलिस के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Share on Social Media

1000225121.jpg

बिहार के सहरसा में सौरबाजार थाने के दो सिपाही और पुलिस वाहन का ड्राइवर के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार की थप्पड़ और लाठी से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।सौरबाजार थाने के सिपाही और पुलिस वाहन के ड्राइवर की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है।दरअसल पूरा मामला बीते शुक्रवार का है। जहाँ सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है।कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार अपना कामकर रहा है आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए है।तभी सौरबाजार थाने की पुलिस गाड़ी उस दुकान के सामने से गुजरती है फिर महज कुछ दूर जाकर पुलिस गाड़ी बैक कर के लाया जाता है और इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने खड़ी कर दी जाती है।पुलिस गाड़ी से पहले ड्राइवर उतरता है फिर दो सिपाही उतरे सभी ने बारी बारी से दुकान पर काम कर रहे मिस्त्री की बेरहमी से थप्पड़ से पीटने लगे फिर उसके बाद सिपाही ने पुलिस गाड़ी से लाठी निकाला और बेरहमी से पिटाई कर दी जब इतने से भी सिपाही का दिल नही भरा तो एक सिपाही ने मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार को दोनों हाथ पकड़ लिया और दूसरे सिपाही ने बेरहमी से मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार की पिटाई करने लगा।घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो चुका है।आसपास और मौके पर मौजूद लोगों की माने तो सिपाही और पुलिस वाहन के ड्राइवर की अमानवीय चेहरा देखकर हैरत में पड़ गए।पीड़ित युवक और परिजनों ने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी सिपाही व ड्राइवर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पब्लिक फ्रेंड्ली के साथ-साथ पूरा पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर दिया।वही सहरसा में पुलिस पिटाई मामले को लेकर बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा के विधायक शुर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार और सहरसा पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!