ट्रेन में कोपरिया स्टेशन के समीप यात्री के साथ छिनतई के विरोध करने पर यात्री के साथ मारपीट चलाई गई गोली

Share on Social Media

1000259194.jpg

संवाददाता विकास कुमार

एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां एक यात्री के साथ ट्रेन में दो अज्ञात बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर यात्री के साथ जमकर मारपीट की गई और गोली भी चलाई गई। मारपीट में यात्री जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उस जख्मी यात्री का इलाज चल रहा है।जख्मी यात्री का नाम रणवीर सादा जो की खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमारा घाट वार्ड 2 का रहने वाला बताया जा रहा है।इस मामले में जख्मी यात्री की पत्नी ममता देवी ने बताया कि मेरा पति पटना दवाई लाने के लिए ट्रेन से जनहित ट्रेन पकड़ने बख्तियारपुर स्टेशन जा रहा था। कि रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में मेरे पति से रुपया और मोबाइल छिनने का प्रयास किया विरोध करने पर मेरे पति के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया और गोली भी चलाई गई।मारपीट में मेरे पति जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!