घर के पास दारू पीकर गाली गलौज कर रहे व्यक्ति को मना करना युवक को पड़ा मंहगा

Share on Social Media

1000259194.jpg

संवाददाता विकास कुमार

खबर सहरसा से आ रही है जहाँ आज गुरुवार को शराब पीकर गाली गलौज कर रहे एक व्यक्ति को मना करना युवक को मंहगा पड़ गया।वह शराबी व्यक्ति युवक को दबिया से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजन जख्मी युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ जख्मी युवक इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रह्म स्थान वार्ड नं 10 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान विष्णुदेव तांती के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है और सहरसा जिले के बनगांव थानां क्षेत्र के ब्रह्म स्थान बरियाही वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!