बिहार के आधा दर्जन जिलों में बनेंगे नए बाईपास, पटना से कोईलवर तक की सड़क को लेकर भी आया अपडेट

Share on Social Media

23_02_2025-19_11_2024-bihar_roads_23833907_23889508.jpeg

बिहार के आधा दर्जन जिलों में बनेंगे नए बाईपास, पटना से कोईलवर तक की सड़क को लेकर भी आया अपडेट ।

 NG TV desk Pragati Yatra CM Nitish:::: Kumarमुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा ने नयी आधारभूत संरचना के निर्माण को ले बड़ा प्लेटफार्म तैयार कर दिया है।

कार्य महकमे से जुड़े सभी विभागों में नए प्रोजेक्ट इतने अधिक उपलब्ध हो गए हैं कि उन्हें लंबी अवधि तक नए प्रोजेक्ट पर ही सक्रिय रहना होगा।

ऐसा नहीं है कि केवल पुल, पुलिया, बाइपास, एलिवेटेड कारिडोर व रिंग रोड निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की बल्कि जल संसाधन, भवन निर्माण व चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के निर्माण पर बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद उनमें बहुतों के लिए कैबिनेट से राशि की भी मंजूरी हो गयी है।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात को केंद्र में रख कि शहरों में सड़कों पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक का बोझ कम हो। इसके लिए नयी आधारभूत संरचना को विकसित करने को ले कई एलान हुए।

पटना में जेपी गंगा पथ को कोईलवर तथा पूरब में मोकामा तक ले जाने, नेहरू पथ में नाले को पाट कर सगुना मोड़ से रुपसपुर नहर तक सड़क बनाने गोला रोड के चौड़ीकरण और दो अन्य मुहल्ले क्रमश: राजीवनगर व आनंदपुरी नाले को पाटकर सड़क बनाने की घोषणा की गयी।

रोहतास के संझौली प्रखंड के वाजिदपुर में कांव नदी पर पुल निर्माण की घोषणा हुई। इससे इस इलाके की अनुमंडल मुख्यालय से दूरी 71 किमी कम हो जाएगी। कैमूर के मोहनिया में नया बाइपास बनेगा।

भोजपुर में कई पथों के चौड़ीकरण की घोषणा हुई। बक्सर में धनसेई बाजार में नए बाईपास निर्माण का एलान हुआ। समस्तीपुर सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों में नया बाईपास बनेगा।

प्रगति यात्रा के सभी चरणों में सड़कों के चौड़ीकरण, पुल, आरओबी व बाईपास निर्माण की घोषणा हुई। कई जिला मुख्यालयों में रिंग रोड बनाए जाने की भी घोषणा हुई।

कृषि व सिंचाई सेक्टर के लिए खूब बनेंगी आधारभूत संरचनाएं

कृषि व सिंचाई सेक्टर के लिए भी प्रगति यात्रा के दौरान कई आधारभूत संरचनाओं का ऐलान हुआ। पटना में दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपन तक तटबंध के चौड़ीकरण को ले केंद्र सरकार से अनुरोध किए जाने का निर्णय हुआ।

नालंदा में इस सेक्टर के लिए कई घाेषणाएं हुई हौं। सरमेरा प्रखंड के धनवाडीह व गोपालबाद में जमींदारी बांध का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

नूरसराय और हरनौत प्रखंड में आठ स्थानों पर एंटी फ्लड स्लुईस गेट का निर्माण कराया जाएगा। पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार होगा। सभी जिलों में सिंचाई क्षमता को केंद्र में रख कई याेजनाओं का ऐलान हुआ।

पर्यटन व शिक्षा से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का विकास

मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पर्यटन व शिक्षा व पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी संख्या में आधारभूत संरचनाओं के लिए घोषणा की।

इनमें बक्सर में एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना, कई जगहों पर मेडिकल कॉलेज के भवन, कुछ अन्य भवनों के निर्माण की घोषणा की गयी।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!