औरंगाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजकुमार वन के अध्यक्षता और सचिव न्यायधीश सुकूल राम के संचालन में जिला जज आवास और न्यायिक अधिकारियों के परिसर औरंगाबाद में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसका थीम “एक पेड़ मां के नाम” इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सभी न्यायधीश उपस्थित होकर वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और जिलेवासियों को संदेश दिया, कि वृक्षारोपण अपने परिवार के नाम पर करे और बच्चों के भविष्य के लिए भी करें।