कोसी नदी के कटाव से घर छोड़ने को मजबूर, सहरसा में ऊंचे स्थान पर जा रहे लोग

Share on Social Media

सहरसा। खबर सहरसा से है जहां कोशी नदी जब उफनाती है तो भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों के घर आंगन पानी पानी रहता है ऐसे मे लोगों को पलायन करना पड़ता है और जब कोशी नदी का जलस्तर घटता है। तो लोगों के सामने कटाव का समस्या बना रहता है।

ऐसे में जिस आशियाने को बनाने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है उसी आशियाने को खुद से उजारना पड़ता है। नवहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत के रामपुर गांव में कुछ यही हालात है। कोशी नदी के कटाव के कारण लोगों को अपना आशियाना खुद से उजाड़ना पड़ रहा है और ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है।

दर्जनों घर कोशी नदी के आगोश में समा चूका है।ऐसे में लोगों को प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह का नाव का व्यवस्था नही किया गाया है लोग किसी तरह ऊंचे जगह पर पलायन कर रहे है लेकिन इन बाढ़ पीड़ितों का कोई सुधि लेने वाला नही है।

error: Content is protected !!