छठ घाट पर जगह छेकने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष के तीन व्यक्ति हुआ जख्मी, सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती

Share on Social Media

IMG_20241108_092820.jpg

सहरसा । एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां गुरुवार को छठ घाट पर जगह छेकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति जख्मी हो गया तो वही दूसरे पक्ष के तीन व्यक्ति जख्मी हो गया। सभी जख्मी का सदर अस्पताल सहरसा में इलाज चल रहा है। घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घिना गांव वार्ड 8 की बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जख्मी में से एक पक्ष के जख्मी का नाम सतीश कुमार है तो वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी का नाम कृष्णदेव सूतिहार अमित कुमार रूदल सूतिहार जख्मी हो गया। आनन-फानन में सभी जख्मी को परिजन के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के रूदल सुतिहार ने बताया कि हम लोग छठ पूजा के लिए छठ घाट छेके हुए थे। इस दौरान एक पक्ष के परमेश्वरी सूतिहार नीतीश सूतिहार सतीश सूतिहार सुरेश सूतिहार सहित अन्य लोग मेरे घाट पर आया और जबरन मेरे घाट को छेकने लगा जिसका विरोध किया तो वह सभी लाठी डंडे से मारपीट कर हम सभी को जख्मी कर दिया। अभी हम लोग सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं। वहीं बिहरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दयानंद भारती टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि मारपीट की घटना की सूचना नहीं मिली है। वैसे आवेदन अप्राप्त है। आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

विकास कुमार

error: Content is protected !!