आपसी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना एक नाबालिक बच्चा जख्मी

Share on Social Media

सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज आपसी विवाद में गोली चलने से एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे को हांथ में गोली लग गयी।गोली लगने से बच्चा जख्मी हो गया।आनन फानन में जख्मी के परिजन नजदीक के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा ले गया। जहाँ डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना सहरसा जिले के नवहट्टा थानां क्षेत्र के मुरादपुर गांव वार्ड नं 13 की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चा का नाम स्वरूप रंजन है जिसकी उम्र तकरीबन 14 साल बतायी जा रही है।नाबालिग बच्चा अपने घर में था भास्कर झा और अन्य व्यक्ति में आपसी विवाद हो रहा था उसी दौरान गोली चली जिसमें बच्चे जब बाहर निकल कर आया तो उसको गोली हांथ में लग गयी।

error: Content is protected !!