पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पर मतदाताओं ने जताया भरोसा, सात में छह पुराने ने किया जीत दर्ज
गोह(औरंगाबाद) शनिवार को प्रखंड सभागार व मनरेगा भवन में 18 पैक्सों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। अब तक जो परिणाम सामने आया है उनमें अधिकांश पुराने चेहरे पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि मतगणना के लिए अलग- अलग कुल 16 टेबल मत पत्र खोले गए थें। एक बार मे तीन से चार पैक्स की मतगणना की गई। जिन पैक्सों की चुनाव का परिणाम घोषणा की गई, इनमें हथियारा पंचायत से उमाशंकर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अमरेश कुमार को 492 मतों से पराजित किया, गोह पैक्स से मुकेश पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पंकज सिंह को 37 मतों से पराजित किया, उपहारा पैक्स से विपिन कुमार रौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी श्रीनिवास शर्मा को 207 मतों से पराजित किया, दधपी पैक्स से सतीश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी ईश्वर दयाल यादव को 243 मतों से पराजित किया। देवहरा पैक्स से संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सत्येंद्र कुमार को 78 मतों से पराजित किया। हसामपुर पैक्स से रामदयाल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राजीव विद्यार्थी को 262 मतों से पराजित किया, श्रीराम शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कुंदन शर्मा को 509 मतों से पराजित किया। खबर संकलन तक मतगणना जारी है। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, गोह प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार, बन्देया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दल-बल के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद थें।
Sukhendra kumar