रोहतास। रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार में दो चोरों द्वारा एसबीआई के एटीएम मशीन काटने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन इसकी सूचना वहाँ लगे सिस्टम से बैंक के कंट्रोल रूम में हो गई। बैंक के कॉल सेंटर से तत्काल रोहतास पुलिस से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर एटीएम से निकल कर भाग चुके थे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी बिनीत कुमार ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र में रात्रि समय एटीएम में सेंध लगा कर काटने का दो चोरों नें प्रयास किया। समय पर मुंबई कॉल सेंटर से आए अलर्ट और त्वरित गति से पहुँची पुलिस दल के द्वारा विफल कर दिया गया। जिससे चोर पैसा नहीं ले जा सके तथा बताया कि इस सम्बंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर मौजूद है और सीसीटीवी फुटेज बैंक से प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में एसटीएफ की मदद भी ली जा रही है। एसडीपीओ डेहरी दो के नेतृत्व में एसआईटी अनुसंधान कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एटीएम खुला हुआ था। 12 बजकर 13 मिनट पर दो चोर एटीएम में प्रवेश करते हैं। उनके हाथ में कटर सा कोई चीज है। शटर गिराकर दोनों अंदर काटने की कोशिश में लगते हैं। परंतु अचानक छोड़ कर 12 बजकर 24 मिनट पर निकल कर भाग जाते हैंं। संभवत: उनका तीसरा साथी कोई बाहर ही था। जिसके संकेत पर वह भाग निकले। मौके पर एसडीपीओ दो वंदना मिश्रा के साथ सर्किल इंस्पेक्टर रितेश कुमार, तिलौथू थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार की टीम मौके पर जांच में जुट गई है।