औरंगाबाद । जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की दसवीं पुन्य तिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने किया। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने बताया कि युवा अधिवक्ता दिवानी मामलों के अच्छे जानकार थे, बड़े कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी से विधि व्यवसाय के प्रति समर्पित थे। उनका निधन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के लिए अपूर्णीय क्षति थी।
अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही के निधन के एक दशक हो गया, परन्तु उनकी यादों उनके मित्रों व वरीय अधिवक्ताओं को आज भी नया नया लगता है। विश्वास ही नहीं होता कि वे अब हमलोग के बीच नहीं हैं। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित थे पूर्व न्यायाधीश हरिहर प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,अजय पांडेय, कमलेश कुमार सिंह, सियाराम पांडे, नवीन कुमार सिंह, सत्येन्द्र दुबे, विश्वेश्वर नाथ मिश्र,रामानुज शर्मा, अखिलेश पाठक, संजय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, देवानंद यादव, दिलीप कुमार सिंह,पवन कुमार सिंह, काली प्रसाद, गोविंद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार पासवान, शशिभूषण,मो शब्बीर अंसारी, राकेश कुमार मुन्ना, विनय कुमार सिन्हा, मुगेश्वर विश्वकर्मा, श्रीनाथ प्रसाद, इरशाद आलम, उपेन्द्र कुमार भारती, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।