पेट्रोल पंप पर अज्ञात अपराधियों ने लुटा 2 लाख रुपए

Share on Social Media

सहरसा। पस्तपार थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को आशिष फ्यूल एन्ड ल्युब पेट्रोल पंप पस्तपार जीरवा के नोजल कर्मी से लगभग 2 लाख से अधिक रूपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एक गोली फायरिंग करते मुख्य मार्ग से रैशना की ओर भागने में कामयाब रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पस्तपार पुलिस ने पीड़ित नोजल कर्मी व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेते घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व एक मिस फायर गोली बरामद करते मामले की जांच में जुट गई हैं। लेकिन पस्तपार पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई है।पीड़ित नोजल कर्मी पहचान सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के बहौरबा निवासी दीपेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।

error: Content is protected !!