गोह (औरंगाबाद) । प्रखंड कार्यालय स्थित ई -किसान भवन में मंगलवार को रवि फसल हेतु गेहूं, राई बीज का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की देखरेख में किया गया। प्रखंड क्षेत्र के छोटे, बड़े एवं मध्यम किसानों ने किसान भवन पहुंचकर रवि वीज प्राप्त किया।बी ओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि रवि महाअभियान के उपरांत सरकारी मूल्य पर सुचारू रूप से किसानों को गेहूं राई बीज का वितरण किया जा रहा है। दो सप्ताह से यह कार्य ई किसान भवन में चल रहा है। कृषि पदाधिकारी की ओर से सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज लेने के बाद किसान काफी उत्साहित दिखें। मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार, कृषि समन्वयक मनीष कुमार, कृषि सलाहकार अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी बीज वितरण के दौरान मौजूद थे।