इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

Share on Social Media

सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ कल देर रात एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।वहीं परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। कैदी प्रमोद शर्मा 26 अगस्त को विदेशी शराब के मामले में जेल गया था।और वह कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं पुलिस कैदी वार्ड से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया उसके बाद परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार कैदी प्रमोद शर्मा 26 अगस्त को सहरसा के शिवपुरी ढाला रोड पर एक बेलेरो पिकअप गाड़ी से आ रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उक्त गाड़ी पर विदेशी शराब भी बरामद किया था।और उसी गाड़ी से प्रमोद शर्मा सहित दो अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जिसमें दो व्यक्ति कटिहार का रहने वाला था।जिसमें एक प्रमोद शर्मा भी था।सदर थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।और रात में अचानक उक्त कैदी की तबियत खराब हुई तो मंडल कारा सहरसा से लाकर सदर अस्पताल सहरसा में कैदी वार्ड में भर्ती करवाया।जहाँ देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

error: Content is protected !!