गेम में रुपये हारने पर युवक ने किया अपहरण का नाटक, सकुशल बरामद

Share on Social Media

1000094132.jpg

गेम में हारे युवक ने किया अपहरण का किया नाटक.

(गोह औरंगाबाद) गोह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण का नाटक किये युवक को बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है. जानकारी देते एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि शुक्रवार 6 दिसंबर को उपहारा थाना क्षेत्र के सहदनी निवासी विनोद कुमार यादव ने थाने में सूचना दिया कि उनके पुत्र रोहित कुमार अपने घर से पेट्रोल लेने गोह के सरेया पंप पर गया था तभी अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। इस संबंध में गोह पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। छानबीन के क्रम में लगभग 6:00 बजे शाम को फोन से अपह्त युवक द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति कमरे में नशा खिलाकर बंद करके रखे हैं, हम कहां हैं हमको पता नहीं है। तीनों व्यक्ति नशा में है जान मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके बाद अपहृत का मोबाइल बंद हो गया। वह सूचना के बाद अपहृत का खोजबीन किया जाने लगा। पुनः तकनीकी सूचना एवं लगातार छापेमारी के क्रम में गोह थाना द्वारा पटना स्थित चौक थाना क्षेत्र से उक्त कांड के अपहृत रोहित कुमार को बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में अपहृत द्वारा बताया गया की 5 दिसंबर को ऑनलाइन विंजो गेम खेलने के क्रम में 70000 रुपए हार गया था। और हार जाने के डर से बस पकड़ कर पटना भाग गया था। अपह्त ने स्वीकार किया है कि मेरे द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाया गया ताकि पैसा को लेकर पिता से डांट फटकार तथा मारपीट नहीं किया जाए। वहीं अपह्त को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Sukhendra kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!