औरंगाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ औरंगाबाद बिहार के प्रथम वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर, मोटिवेशनल सेमिनार 31 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से स्थान- अनुग्रह नारायण नगर भवन (टाउन हॉल) औरंगाबाद, बिहार। आज के इस बेरोजगारी भरे माहौल में तनाव ग्रस्त युवा अपने अंदर की शक्ति को जागते हुए कैसे लक्ष्य प्राप्त करें। इसके लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन औरंगाबाद में अखिल विश्व गायत्री परिवार की इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ औरंगाबाद द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय मनीष कुमार जी का शुभ आगमन होने जा रहा है ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कैसे सवांरे अपना व्यक्तित्व, बेरोजगारी से मुक्ती कैसे पाएं, युवा अपने लक्ष्य और आदर्श कैसे निर्धारित करें । यह सब को लेकर सेमिनार का आयोजन निशुल्क किया गया हैं। जिसमें औरंगाबाद के संयोजक प्रवीण कुमार ने नगरवासियों एवम युवाओ से आग्रह किया है, सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं और सेमिनार को सफल बनाए।