इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहां बलवाहाट थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप NH-107 पर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। जिस कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना से गुस्साए लोगों ने बलवाहाट-सिमरी बख़्तियारपुर NH-107 मुख्य मार्ग के धरहरा गांव के समीप सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है। जो सिटानाबाद वार्ड नं0-15 बरेवा टोला का रहने वाला था।इधर घटना से गुस्साए लोगों ने धरहरा गांव के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद जाम हटाया गया।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।और ट्रक को जब्त कर आगे कि कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।
Gautam Kumar