दाउदनगर (औरंगाबाद ) । मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक समारोह आयोजित कर बीपीएससी चयनित शिक्षिका ओबरा निवासी रेणु कुमारी को सम्मानित किया गया। इससे पहले करमा गांव निवासी पुष्पा कुमारी को भी सम्मानित किया गया था। सम्मानित करते हुए निदेशक ओम प्रकाश ने कहा कि रेणु कुमारी की सफलता कठिन परिश्रम और लगातार मेहनत की देन है। रेणु ने कहा कि संस्थान के मार्गदर्शन और पढ़ाई बहुत अच्छा मिला। साथ -साथ सेल्फ स्टडी भी बहुत जरूरी है.रेणु को मोमेंटो, पेन मेडल और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेणु ने भी सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन के लिए उनका आभार जताया। निदेशक ने कहा कि एक वर्षों में 79 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। सभी को 12 दिसंबर 12वा स्थपना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना है। मौके पर शिक्षक सौरभ कुमार मो.शाहिद हुसैन उपस्थित थे। सीटेट की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी को 12 दिसंबर कों विदाई समारोह के माध्यम से सभी को विदाई भी दिया जाएगा। संस्था के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि 12 वर्षों में यहां से पढ़ाई करने के बाद 996 विद्यार्थि सरकारी नौकरी कर रहे हैं। सीटेट मे 667 विद्यार्थियों तथा स्टेट मे 227 विद्यार्थियों कों लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ने के बाद विद्यार्थी को सफलता मिल चूका हैं।