सहरसा । सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक फेरी वाले व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया।गनीमत रही कि गोली फेरी वाले को हांथ में लग गयी और बाल बाल बच गए।जख्मी फेरी वाले को आनन फानन में नजदीक के पीएचसी में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉ ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना सहरसा जिले के पतरघट थानां क्षेत्र के धबोली टेकनमा मुख्य मार्ग स्थित चिमनी के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार जख्मी की पहचान संतोष कुमार के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है जो पतरघट थानां क्षेत्र के धबोली पश्चिम का रहने वाला बताया जा रहा है।