बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई है, जिसने पूरे जिले को दहशत में डाल दिया है। यह वारदात फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां पीड़िता और आरोपी दोनों वहीं के निवासी हैं। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है और उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात में शामिल दो युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ बर्बरता की है। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित के समक्ष इस घटना को लेकर गंभीर जानकारी सामने आई है। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को शीघ्र सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। यह बताया गया है कि पीड़ित को जिले से सदर अस्पताल भेजा गया है, दहला देने वाली वार जहां उनकी मेडिकल जांच भी की जा रही है।
Anu gupta