पुलिस से हुई झड़प जयराम महतो नेCCL क्वार्टर पर कब्जा को लेकर देर रात किया हंगामा, देखें पूरी खबर

Share on Social Media

IMG_20241226_133102.jpg

 डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने बोकारो स्थित CCL ढोरी प्रक्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर संख्या D-02 पर कब्जा कर लिया. जब पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां बवाल मच गया. मौके पर घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो देर रात 1 बजे पुलिस के साथ पहुंचे. इस दौरान उनकी पुलिस से जोरदार बहस हुई. 19 दिसंबर को उक्त क्वार्टर को प्रशिक्षु खनन अधिकारियों के लिए आवंटित किया गया था.विधायक जयराम महतो ने बेझिझक कहा, “हम इन पुलिस वालों से नहीं डरते, विधायकी को अपनी जेब में लेकर चलते हैं.” उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, “अब नहीं चलेगा, हम दो हमारे दो, तीन बच्चे पैदा करें, दो को पढ़ाएं और एक को बलिदान देने के लिए तैयार रहें.”

डुमरी विधायक जयराम महतो रात 2 बजे सेन्ट्रल कॉलोनी, सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्वार्टर लेने पर अड़े हुए थे. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी स्थित सेन्ट्रल कॉलोनी में जयराम समर्थकों द्वारा अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने पर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान पहुंचे, जिनकी सूचना समर्थकों द्वारा विधायक जयराम महतो को दी गई. इसके बाद जयराम महतो भी वहां पहुंच गए और वहीं पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को काफी खड़ी-खोटी सुनाई. बताया गया कि CCL ने अपने कर्मी को आवास आवंटित किया था. वही क्वार्टर लेने के लिए विधायक जयराम महतो अड़े हुए थे।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!